हजारीबाग, जून 10 -- चौपारण प्रतिनिधिश। अंबेडकर विचारधारा मंच ने प्रखंड के जमुनियातरी गांव में सोमवार को आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की दो छात्राओं, किरण कुमारी और चनवा कुमारी को मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच ने छात्राओं के अभिभावकों और उनकी प्राथमिक शिक्षा व कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, मानगढ़ में दाखिला दिलाने वाले शिक्षक जग्गु यादव को भी सम्मानित किया। मंच अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान ने छात्राओं को शॉल और बुक्के देकर सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल यमुनियातरी बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंच छात्राओं की आगे की पढ़ाई में पूर्ण सहयोग करेगा। जिला परिषद सदस्य आरती कौशल ने सरकार से इन छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग क...