पाकुड़, जून 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड स्थित हिरानंदनपुर पंचायत के बेलडंगा गांव में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया। लाभुक रजीबुल शेख ने उपायुक्त को बताया कि एक एकड़ आम बागवानी के दौरान 112 आम का पौधा, इमारती 80 पौधा का मिश्रित खेती किया है। जिसमें आम की अच्छी उपज एवं आमदनी हुई है। इसके अलावे सब्जी की खेती, नींबू, कटहल, पपीता का खेती किया गया है। लाभुक ने बताया कि 2024 में आम 26 हजार का, सब्जी 16 हजार का बिक्री किया है। इस बार आमदनी लाख पहुंच गया है। उपायुक्त ने किसान से आम की वैरायटी एवं उनके पैदावार के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुक इस योजना से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। साधारण खेती के स्थान पर यह एक बेहतर विकल्प है। सरकार द्वारा इ...