सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी दीपांकर चौधरी ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में सिमडेगा जिले के सभी प्रखंडों से बीपीओ, एई, जेई, जेएसएलपीएस ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत स्थापित फलदार बागानों में आधारित फलोद्यान प्रबंधन से संबंधित तकनीकी ज्ञान को सुदृढ़ करना था, ताकि योजना का प्रभावी एवं सतत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके और कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य 1 से 4 वर्ष आयु के फलदार पौ...