रांची, जनवरी 19 -- - निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने कहा- बस स्टैंड परिसर के किसी भी हिस्से में अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो रांची, संवाददाता। राज्य सरकार की पहल पर रांची नगर निगम के वार्ड संख्या-12 स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल को सुव्यवस्थित, आधुनिक और यात्री अनुकूल परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम और जुडको के पदाधिकारियों के साथ बस टर्मिनल का स्थल निरीक्षण किया और जीर्णोद्धार कार्यों को लेकर कई अहम निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल परिसर में ऑटो और टोटो स्टैंड विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। प्रशासक ने परिचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने और चालकों व य...