देवघर, जून 9 -- जसीडीह मुख्य बाजार अवस्थित भगवती लॉज में सोमवार को बिरसा मुंडा का 125 वां शहादत दिवस श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्ष, ब्रिटिश शासन के विरुद्ध उनके योगदान और जेल में दी गई अमानवीय यातनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर वक्ताओ ने बताया कि बिरसा मुंडा न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि सामाजिक बदलाव के अग्रदूत भी थे। जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर सरोज सिंह , मोहम्मद इलियास, साहिल कुमार,...