लातेहार, जून 10 -- लातेहार, हिटी। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उनके शौर्य, साहस व पराक्रम को हम सभी नमन करते हैं। मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला कोषागार पदाधिकारी निहारिका वर्मा,गोपनीय पदाधिकारी श्रेयांश,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन अन्य ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उधर चंदवा में भगवान बिरसा मुंडा की 125 वी शहादत दिवस पर प्रखंड के गुरीटांड ग्राम में उनकी आदमकद प्र...