जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो ने कृषि व संबंद्ध विभागों की मासिक समीक्षा बैठक में यह जानकारी उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान को दी। डीडीसी ने उन्हें इस योजना के बेहतर फलाफल के लिए अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना से जोड़ने के लिए ग्राउंड स्तर के साथ-साथ डिजिटल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने, जेएसएलपीएस को लाभुकों को इसकी जानकारी देने के लिए निदेशित किया है। इससे पूर्व इस योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त ही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...