चतरा, अगस्त 27 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर मंगलवार को बैठक की। बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन शर्मा, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।बैठक में सीओ ने कहा कि 31 अगस्त तक अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एटीएम, बीटीएम व कृषक मित्रों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दें, और तय लक्ष्य के अनुरूप बीमा कराना सुनिश्चित करें।सीओ ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसल नुकसान होने पर यह बीमा योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ऐसे में अधिक से अधिक किसान इस योजना का ...