औरंगाबाद, जुलाई 10 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के एकौनी हाई स्कूल मैदान में यूनिटी व कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यूनिटी रंग उत्सव 2025 का समापन आदिवासी संघर्ष पर आधारित नाटक बिरसा का जंगल के मंचन के साथ हुआ। अनुचिंतन नाट्य दल द्वारा प्रस्तुत इस लघु नाटक का निर्देशन गौरव दास ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काराकाट के सांसद राजाराम सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी परवेज अख्तर, जनवादी लेखक अलखदेव प्रसाद अचल, रविकांत कुमार, जिप सदस्य अरविंद कुमार, अंबुज कुमार, सोनम कुशवाहा, रामाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर शुरुआत की। इसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया है। परवेज अख्तर को यूनिटी रंग सम्मान से सम्मानित किया गया, जो यूनिटी सचिव रविकांत और रंगकर्मी रा...