आदित्यपुर, दिसम्बर 11 -- गम्हरिया। बिरराजपुर स्टेशन पर कोयला रैक प्वाइंट के पास ट्रेलर पर लाये गये पोकलेन को अनलोड करने के बाद भाड़ा मांगने पर ट्रेलर चालक लक्ष्मण कुमार के साथ मारपीट की गई। मौके पर जुटे लोगों ने चालक को एम्बुलेंस से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर किया गया। मंगलवार को गम्हरिया थाना में दिवाकर देव व मोकरा नामक दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। ट्रेलर एक पोकलेन को बालेश्वर (ओड़िशा) से लोड कर गम्हरिया थाना अंतर्गत बिराजपुर स्टेशन के कोयला रैक प्वाइंट के पास अनलोड किया था। उसके बाद ट्रेलर मालिक रितेश सिंह उर्फ चंचल द्वारा बताये अनुसार उक्त स्थल पर ही दिवाकर देव व मोकरा नामक व्यक्ति से भाड़ा लेने की बात कही गयी थी। पोकलेन अनलोड करने के बाद भाड़ा मांगने पर दोनों व्यक्ति ने गा...