गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने मसूरी थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाले व्यक्ति से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आकाश नगर इंद्रगढ़ी में रहने वाले गोपाल का कहना है कि 31 अक्तूबर 2025 को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 30 प्लेट बिरयानी पैक करने का ऑर्डर दिया और ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही। विश्वास में लेने के लिए ठग ने पहले उनके खाते में दो और चार रुपये की छोटी-छोटी रकम ट्रांसफर की। इसके बाद उसने कुछ लिंक भेजे और कहा कि उन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करने पर भुगतान सीधे खाते में आ जाएगा। गोपाल का कहना है कि उन्होंने जैसे-जैसे ठग के कहे अनुसार प्रक्रिया अपनाई, उसी दौरान उनके बैंक खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसे कटते चले गए। इस तरह कुल साढ़े 96 हजार र...