बांका, जनवरी 26 -- शंभूगंंज ( बांका एक संवाददाता स्थानीय विधायक सह सूबे के पूर्व मंत्री जयंत राज कुशवाहा बिरनौधा सरस्वती मंदिर और मोहनपुर गांव में मां शारदे भवानी की आराधना कर समाज और देश में शांति - समृद्धि की कामना किया। माता के दर्शन के बाद जयंत ने मैदान पर लगे मेला का भी अवलोकन किया। संबोधन में बताया कि सरस्वती मेला मैदान की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने छात्र - छात्राओं और युवाओं से भी कहा कि सरस्वती पूजा आस्था और सदभाव का प्रतीक है। मेला आपसी संबंध को मजबूती देता है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाए । वहीं लोगों ने भी विधायक के सामने पेयजल, बिजली , फार्मर रजिस्ट्री संबंधित अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक ने समाधान करने का भरोसा दिलाया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजीव रंजन , प्रखंड अध्यक्ष बालेश्व...