गिरडीह, दिसम्बर 27 -- बिरनी, प्रतिनिधि। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात बिरनी थाना प्रभारी देवानन्द कुमार ने गश्ती के दौरान 39 जार स्प्रिट जप्त कर धंधे में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एसडीपीओ धनन्जय राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना थी कि कोडरमा की ओर से पिकअप वैन में भारी मात्रा में स्प्रिट लोड कर निकला है जो बिरनी के रास्ते बोकारो जानेवाला है। जिसके बाद बरमसिया चौक एवं मंझलाडीह चौक पर वाहन जांच लगायी गयी। वाहन जांच के दौरान बेको की ओर से मंझलाडीह चौक पर एक स्विफ्ट डिजायर कार( जेएच 09 एवी8886) पहुंची। जांच करने पर डिजायर कार में तीन जार में स्प्रिट मिला। इसी दौरान एक पिकअप वैन भी पहुंची पुलिस ने जब पिकअप वैन की जांच की तो उसमें 36 जार में स्प्रिट पाया...