गिरडीह, दिसम्बर 15 -- बिरनी। प्रखण्ड के तीन खिलाड़ियों का चयन जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह टीम में हुआ है। इसकी जानकारी विलेजिफाई एकाडेमी के कोच अभय कुशवाहा ने दी है। उन्होंने बताया कि भालूवा मांझीलाडीह निवासी मनोज मिस्त्री के पुत्र प्रिंस कुमार, गरायंडीह निवासी कमल महतो के पुत्र बादल कुमार वर्मा तथा गरायंडीह निवासी सुभाष प्रसाद वर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार का चयन अंतर जिला अंडर 14 टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से 100 खिलाड़ियों में से 16 का चयन अंडर 14 टीम में किया गया है। जिसमें 3 बिरनी के हैं। बता दें कि तीनों खिलाड़ियों के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। कोच अभय कुशवाहा बताते हैं कि ग्रामीण बच्चों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल था। जब वह बाहर पढ़ने जाते थे वहां के ब...