बांका, अक्टूबर 5 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चित्रसेन गांव में बर्रे(बिरनी) के झुंड के हमले से पुरन तांती की पत्नी सुदामा देवी(65) की मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र प्रेम कुमार और पड़ोसी मुन्ना कुमार जख्मी हो गए। सुदामा देवी की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी देते हुए मृतका के पुत्र प्रेम कुमार ने बताया की उनके घर के पिछवाड़े में एक छोटा सा लीची का पेड़ है। जिसमें बर्रे (बिरनी) छत्ता लगाया था। शनिवार की दोपहर एक बजे उनकी मां सुदामा देवी लीची के पेड़ के पास गई आई पत्ते तोड़ने लगी इसी क्रम में बिरनी का छत्ता नीचे गिर गया और बिरनी का झुंड सुदामा देवी पर हमला काट दिया। सुदामा देवी को बचाने जब उनका पुत्र प्रेम कुमार और पड़ोसी मुन्ना कुमार गया तो बिरनी के झुंड ने उनपर भी हमला कर दिया। इसके बाद पड़ोसी पुआल जलाकर बिरनी...