गिरडीह, नवम्बर 1 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुलाडीह में सीएस के निर्देश पर ओपीडी सेवा शुरू की गई परन्तु डॉ महजबीन फहरीन ने सीएस के निर्देश को धत्ता बताते हुए ओपीडी के लिए अस्पताल पहुंची ही नहीं। बता दें कि पीएचसी तुलाडीह में सप्ताह में तीन दिन सोमवार डॉ. नौशाद आलम, बुधवार को सीएचओ संतोष वर्मा एवं शुक्रवार को डॉ. महजबीन फहरीन को ओपीडी के लिए नियुक्त किया गया है। सोमवार एवं बुधवार को नियुक्त डॉक्टर ने ओपीडी में मरीजों का इलाज किया परन्तु शुक्रवार को डॉ. महजबीन को ओपीडी करना था परन्तु वह अस्पताल पहुंची ही नहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले शुक्रवार भी वह ओपीडी के लिए नहीं पहुंची थी। बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुलाडीह के लिए सातों दिन ओपीडी के लिए विभाग ने डॉ महजबीन को नियुक्त किया था परन्तु वह एक दिन...