चतरा, जून 16 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव रविवार को तपेज स्थित होटल निर्वाणा में संपन्न हो गया। चुनाव में निर्वाचित सदस्यो का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी का गठन किया गया था। गठित चुनाव कमेटी में मुख्य चुनाव प्रभारी बबन कुमार, सह चुनाव प्रभारी दिलीप कुमार केशरी और मंटू कुमार शामिल थे। चुनाव के पूर्व नामांकण और नाम वापसी के दिन ही पांच पदो के लिए एक-एक उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। सिर्फ एक अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव कराया गया है। अध्यक्ष पद के दो-दो उम्मीदवार थे। जिसमें एक बिरजू प्रसाद केशरी एवं दूसरा विजय कुमार मिश्र शामिल है। निर्विरोध निर्वाचित होने वालो में अनिमेष दत्ता सचिव पद, सोहैल आलाम कोषाध्यक्ष पद, विनय कुमार संगठन ...