बगहा, सितम्बर 12 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना जंगल से सटे मानपुर थाना के बिरंची तीन के बरमैया टोला गांव के पास बाघ ने नीलगाय का शिकार किया है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीण सतर्कता बरत रहे है। गुरुवार की सुबह बिरंची तीन निवासी रंजीत मंडल,पेंटु तालुकदार,परिमल मांझी समेत अन्य किसान अपने धान के फसल को देखने गये थे। इस दौरान किसानों ने देखा कि पुलिन मजुमदार के घर के बगल धान के खेत में लगी फसल कुछ दूर तक एक निश्चित चौड़ाई में गिरी हुई है। देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी जानवर ने दूसरे जानवर का शिकार करने के बाद उसे खीचकर ईख के खेत की तरफ ले गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। मंगुराहा के रेंजर मुमताज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया ...