भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में बियाडा स्थित सृष्टि प्लास्टिक उद्योग एवं सृष्टि मस्टर्ड ऑयल फूड प्रोडक्ट प्रा.लि. के कारखाना से 1.25 करोड़ की भीषण चोरी हुई है। घटना को लेकर कारखाना के संचालक खगड़िया भरतखंड के रहने वाले उमेश कुमार सिंह ने थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे और उनकी पत्नी संयुक्त रूप से कारखाना का संचालन करते हैं। उनका कहना है कि पिछले दो साल से उनका कारखाना बंद है। समय-समय पर वे कारखाना का जायजा लेने आते रहते हैं। 12 सितंबर को जब वे कारखाना के मुख्य द्वार से अंदर घुसे तो देखा कि कारखाना का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ था। कारखाना से इन सामानों की हुई चोरी, संदिग्ध को उठाकर छोड़ा, अन्य की तलाश बियाडा स्थित उक्त कारखाना...