पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया में बियाडा मरंगा में औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिये अब जमीन नहीं बची है। बियाडा मरंगा में 251.55 एकड़ रकबा में 100 से अधिक औद्योगिक इकाईयां चल रही हैं। यहां की सभी जमीन बिक चुकी है। बियाडा की पूर्णिया सिटी में सिर्फ सात एकड़ जमीन ही इंडस्ट्री लगाने के लिए बची है। अभी बनमनखी आइडियल डेस्टिनेशन है। बनमनखी चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित की गयी है। बियाडा को हस्तांतरति 118 एकड़ जमीन में रोड समेत बांकी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के बाद करीब 100 एकड़ जमीन है। इसमें हाल ही में तीन एकड़ जमीन मुंबई की एक कंपनी को पोल्ट्री फीड की इकाई स्थापित करने के लिए दी गयी है। इससे पहले यहां पर सात एकड़ जमीन अडाणी की कंपनी को अलॉट की गयी है। बियाडा के अधिकारी के मुताबिक औद्योगिक निवेश के लिए अभी बनमनखी आ...