मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। बेला फेज टू स्थिति टेक्सटाइल कलस्टर के पास एक शेड में शनिवार की रात खाना बनाने के दौरान छोटा टुल्लु सिलिंडर में विस्फोट हो गया। इससे कमरे में आग लग गई। इस विस्फोट में एक मजदूर के पांव में गहरा जख्म हो गया है। सिलिंडर में धमाके से बेला इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आवाज इतना जोरदार था कि आसपास की फैक्ट्री के मजदूर भी बाहर निकल आए। बेला थाने की पुलिस पहुंच पर गई। फायर स्टेशन से छोटा वाला दमकल गाड़ी भेजा गया, जिसने आग पर काबू पाया गया। बेला थानेदार ने बताया कि एक मजदूर खाना बना रहा था। इसी दौरान छोटा वाला सिलिंडर रिसाव के कारण फट गया। कमरे में मौजूद मजदूर के पांव में गहरा जख्म आया है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...