औरंगाबाद, जनवरी 21 -- कुटुंबा प्रखंड के महसु, जौड़ा, करमडीह और इरियप मौजा के रैयत किसानों ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के लिए भूमि देने से इनकार करते हुए स्थल परिवर्तन की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि पूर्व में वाराणसी कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए उनकी अधिकांश भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है, जिसके बाद उनके पास बहुत कम जमीन शेष रह गई है। बची हुई भूमि ही किसानों की आजीविका और आवास का एकमात्र साधन है। ग्रामीणों का कहना है कि चारों ओर घनी आबादी से घिरी इस भूमि के अधिग्रहण से न तो घर बनाने के लिए जमीन बचेगी और न ही जीवन यापन का कोई अन्य साधन रहेगा। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में आए पदाधिकारियों और तत्कालीन जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया ...