नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- सिंगर और रैपर मीका सिंह ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की एक वेब सीरीज प्रोड्यूस की थी। इस मिनी वेब सीरीज का नाम था डेंजर्स। इस सीरीज पर काम करते वक्त मीका सिंह बिपाशा बसु से नाराज हो गए थे। अब मीका सिंह ने कहा कि वो सीरीज प्रोड्यूस करना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने वो प्रोड्यूस नहीं की थी तो वो एक रोल्स रॉयस खरीद सकते थे। सीरीज प्रोड्यूस करने को बताया सबसे बड़ी गलती Galatta India से खास बातचीत में बिपाशा बसु ने कहा, "बॉलीवुड में कोई भी जिसके पास पैसे हैं वो प्रॉपर्टी में पैसे लगाएं। वरना, प्रोड्यूसर को बनकर आप अपना ही जहाज डुबा लेंगे। मैंने अपनी फेवरेट हिरोइन बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ 14 करोड़ में एक फिल्म बनाई। अगर मैंने वो फिल्म नहीं बनाई होती, तो मैंने एक नई रोल्स रॉ...