अल्मोड़ा, दिसम्बर 28 -- अल्मोड़ा। नए साल को लेकर बिन्सर वन्य जीव विहार में पर्यटकों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। पर्यावरण संरक्षण व वन्य जीवों की सुरक्षा के उद्देश्य से प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वन विभाग के मुताबिक, वाहनों में प्लास्टिक सामग्री, पॉलीथिन, डिस्पोजेबल वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, मादक पदार्थ, आग्नेयास्त्र और किसी भी प्रकार की हानिकारक वस्तुओं की गहन तलाशी की जा रही है। ताकि पर्यावरण और वन्य जीवों को नुकसान ना पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...