बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में मंगलवार की रात खेत पटा रहे किसान करंट की चपेट में आ गये। हादसे में मौजी यादव के पुत्र रज्जू यादव के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि धान की फसल पटाने के लिए खेत गये थे। इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...