सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बिन्दुसार हमीद गांव स्थित शिव मंदिर पर आगामी फरवरी महीने में होने वाले प्रतिष्ठात्क श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भूमि व ध्वज पूजा की गयी। प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियों की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ की गयी। पूजन कार्यक्रम में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना भी की गयी। इस दौरान काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। शैलेन्द्र पांडेय ने बताया गया कि इस महायज्ञ का उद्देश्य समाज में शांति, सद्भाव और समृद्धि की स्थापना करना है। बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन रुद्र पाठ, प्रवचन और भंडारा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महायत्र का प्रारंभ 21 फरवरी 2026 दिन शनिवार को होगा और पूर्णाहुति व महा...