देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलैया मंझियाना गांव निवासी बिनोद कुमार मंडल की हत्या के मामले में पुलिस जांच तेज होने के बावजूद अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हत्याकांड में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पिछले 24 घंटे से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग पाया है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया संदिग्ध हत्या से जुड़े कई पहलुओं पर गोलमोल जवाब दे रहा है। उसकी भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है, वहीं तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल्स के आधार पर भी पूछताछ जारी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसके खिलाफ कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है। उधर, हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही...