गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। परिवहन विभाग ने गुरुवार को राज्यव्यापी नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत चौरी-चौरा क्षेत्र के सुदूरवर्ती और ग्रामीण अंचलों में जागरूकता अभियान चलाया। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में परिवहन विभाग की टीम ने बिना हेलमेट 80 दोपहिया चालकों को रोककर चालान की कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार झा ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग स्थित फ्यूल स्टेशन, मोतीराम अड्डा और पवनसूत फिलिंग स्टेशन रामनगर करजहां सहित अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेट्रोल पंप मैनेजरों और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे हर ग्राहक को हेलमेट पहनने की याद दिलाएं। पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया कि बिना हेलमेट आने वालों को पेट्रोल न दें। प्रवर्तन कार्यवाही में परिवहन अधिकारी विजय किशोर आनंद और रमापति यात्रीकर शामिल रहे। अधिकार...