लखनऊ, दिसम्बर 30 -- आलमबाग में सोमवार रात सप्लाई डिपो के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार आशीर्वाद सिंह राना (27) की मौत हो गई। आशीर्वाद राना बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हुई। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज के मुताबिक चारबाग विजयनगर निवासी आशीर्वाद सिंह राना बंगला बाजार में काम करते थे। सोमवार रात वह काम खत्म कर बाइक से लौट रहे थे। इस बीच आलमबाग में सप्लाई डिपो के पास पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आशीर्वाद बाइक से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। आशीर्वाद को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने सिर में चोट लगने से मौत की बात कही है। इसक...