कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुआ। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट पहने दुपाहिया वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। घाटी में सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही जिले में ब्लैक स्पॉट के बारे में बताया गया। सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुए लोगों को मुआवजा उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी दी गई। डीसी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निमित्त सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। सड़क सुरक्षा अभियान विद्यालयों, महाविद्यालयों सभी ...