चतरा, सितम्बर 8 -- चतरा प्रतिनिधि। शहर के जतराहीबाग चौंक पर सदर थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों वाहनों को जब्त कर उसके कागजात की जांच की, साथ ही हेलमेट और लाईसेंस की भी जांच की गयी। पुलिस की इस वाहन जांच को देख आने-जाने वाले पीछे ही मुड़कर भाग रहे थे। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि यह जांच अभियान लगातार चलता रहेगा। वहीं दूसरी ओर इस वाहन जांच पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस के जवान भी जब हेलमेट पहनकर नहीं चलते हैं तो उसे पकड़ा नहीं जाता है, जो गलत बात है। सबके लिये कानुन बराबर है। पुलिस हो या आम लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...