हरदोई, दिसम्बर 25 -- मल्लावां, संवाददाता। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले ट्रैफिक दरोगा ही नियमों की अनदेखी करते नजर आए। बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए ट्रैफिक इंचार्ज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। मल्लावां ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार मिश्रा मंगलवार को बिना हेलमेट बाइक चलाते पाए गए थे। किसी राहगीर द्वारा खींची गई उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की। बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस न होने के आरोप में 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...