गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाने तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस का एक माह का नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान जारी है। पुलिस ने एक सितंबर से 15 सितंबर के बीच बिना हेलमेट पेट्रोल डलवाने पहुंचे 22 हजार 543 लोगों के चालान काटे। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि शासन के आदेशों के क्रम में दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के लिए एक सितंबर से यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न पेट्रोल पंपों पर एक सितंबर से नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान प्रारम्भ किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा 15 सितंबर तक दो पहिया वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना में हेलमेट की महत्वता के संबंध में जागरूक करते हुए बिना...