मुरादाबाद, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी मुरादाबाद में कई पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे हैं। दिल्ली रोड से कांठ रोड और रामपुर रोड के कई पेट्रोल पंपों पर नियमों को ठेंगा दिखा कर बिना हेलमेट के खुले आम पेट्रोल दिया जा रहा है। दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों के जीवन की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले निर्देशित किया था कि दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए जिससे उनमें हेलमेट पहनने की आदत डाली जा सके। इस पर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने एक आदेश जारी किया। एक सितंबर से 30 सितंबर तक विशेष मुहिम चल रही है। शुरुआत में जिला आपूर्ति विभाग और परिवहन विभाग के अफसरों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसमें 75 हजार का जुर्माना भी लगाया लेकिन इसके बाद हालात फिर ज्यों के त्यो...