प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। इसे यातायात पुलिस की लापरवाही कहें या फिर मनमानी। बिना हेलमेट के कार का एक हजार रुपये चालान काट दिया गया। जब लोक सेवा आयोग में वरिष्ठ शोध अधिकारी शीश कुमार के पास चालान कटने का मैसेज आया तो वह सन्न रह गए। उन्होंने चालान की कॉपी देखी तो उसमें फोटो स्कूटी सवार की दिख रही है। उन्होंने ट्रोल फ्री नंबर 1076 पर कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लोक सेवा आयोग के उप निदेशक/वरिष्ठ शोध अधिकारी शीश कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के आरोप में चार सितंबर की शाम सात बजे एक हजार रुपये का चालान काटने की सूचना मिली। उन्होंने ऑनलाइन चालान की जांच की, तो फोटो में स्कूटी सवार दिख रहा है। उन्होंने बताया कि चालान काटने का स्थान अलीगढ़ जिले के सासनी गेट, आगरा रोड दर्शाया गया है। फोटो में स्कूटी का नंबर यूपी...