नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Polar Loop screen-free fitness tracker launched in India: आपने स्क्रीन वाले ढेरों फिटनेस ट्रैकर देखें होंगे, लेकिन अब एक पॉपुलर ब्रांड यूनिक डिवाइस लेकर आया है। दरअसल, पोलर ने भारत में पोलर लूप का फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है। यह एक स्क्रीन-फ्री वियरेबल फिटनेस बैंड है जो एक्टिविटी, हार्ट रेट, नींद और रिकवरी की 24/7 मॉनिटरिंग करता है। सभी फीचर्स पहले दिन से ही चालू हो जाते हैं और इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है। कंपनी का कहना है कि इसे रोज पहनने के लिए डिजाइन किया गया है और स्क्रीन न होने की वजह से यूजर का ध्यान भी नहीं भटकता। इसमें पतले बकल वाला लाइटवेट टेक्सटाइल स्ट्रैप है, जिससे इसे आसानी से पहनकर नींद भी ली जा सकती है और इसे नॉर्मल रिस्टवॉच के साथ भी कैरी किया जा सकता है। पहनने के लिए काफी कॉम्पैक्ट है। इ...