रामपुर, दिसम्बर 31 -- कोतवाली टांडा क्षेत्र के चौकी दढ़ियाल में टांडा-बाजपुर रोड पर कोसी नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों (सेफ्टी टूल्स) की भारी कमी देखी जा रही है। मजदूर बिना हेलमेट, हाथों में बिना ग्लफ्स, सेफ्टी बेल्ट और अन्य जरूरी उपकरणों के काम कर रहे हैं जो बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि निर्माण कार्य के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर हादसे का रूप ले सकती है। ऐसे में संबंधित विभाग और निर्माण कंपनी को चाहिए कि वह इस ओर तत्काल ध्यान दें और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। एसडीएम टांडा राजकुमार भास्कर ने बताया कि सुरक्षा मानकों को लेकर पुल पर कार्य कर रहे मजदूरों की अनियमिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी सेतू निगम के एक...