महोबा, अगस्त 29 -- महोबा, संवाददाता। बगैर सत्यापन के ही फसल बीमा का कम भुगतान करने में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के भुगतान में फर्जीवाड़े का आरोप लगा किसानों ने जिलेभर में प्रदर्शन किया था। इसके बाद तीनों तहसीलों में जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। इसी आधार पर उप कृषि निदेशक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें जय जवान जय किसान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया था। आरोप था कि भुगतान में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत ने जुझार गांव में भूख हड़ताल भी की थी। इसके बाद डीएम ने तीनों तहसीलों में जांच के निर्देश दिए थे। अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि जांच में पाया गया कि ब...