मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पानापुर करियात थाना परिसर में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड व सोशल मीडिया पर भड़काउ वीडियो से सतर्क रहने की जरूरत है। बगैर सत्यापन के किसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों व किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित व सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आमजनों व फरियादियों से विनम्रता से पेश आने का निर्देश दिया। जनसहयोग से अपराध नियंत्रण को लेकर थानेदार साहुल कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। एसएसपी न...