लखनऊ, अगस्त 29 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के सिसेंडी में बीते चार दिन से किसानों को साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा सचिव पर कार्रवाई के बाद से समिति पर ताला लटक रहा है। कुछ दिन पहले अधिकारियों ने मोहनलालगंज के साधन सहकारी समितियों का निरीक्षक किया था, जिस पर यहां तैनात सचिव पर भी कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से इस समिति पर ताला लटक रहा है। किसानों का आरोप है कि सोसाइटी पर खाद उपलब्ध है लेकिन सचिव की तैनाती नही होने के चलते खाद वितरित नही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...