बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- रामनगर। बहु प्रतीक्षित महादेवा कॉरिडोर के मुख्य गेट व अन्य निर्माण कार्य शुरु करने के लिए बीते एक सप्ताह पूर्व से खुदाई का कार्य जारी है। इधर बरसात हो जाने से काम रुका है, लेकिन स्थानीय श्रद्धालुओं में एक बात खटक रही है कि बिना भूमि पूजन व शिलान्यास कराए यहां कार्य कैसे शुरु हो गया। सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ से इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाने में जिले के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने जहां पूरा प्रयास किया वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी समय समय पर इस विषय पर वार्ता की। इसकी मंजूरी मिली तो चर्चा थी कि शिलान्यास करने मुख्यमन्त्री आ सकते हैं। अचानक से पिछले दिनों कार्यदाई संस्था ने नींव खुदाई कार्य प्रारम्भ करा दिया। खुदाई होते होते एक हप्ता से अधिक हो गया है। प्रवेश द्वार के आस पास छ बड़े बड़े गड्ढे व साइड में न...