बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर लाए जा रहे वीबी जीआरएएम जी विधेयक व बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के घरों और फुटकर दुकानदारों की दुकानों को उजाड़ने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस के समीप से झंडा-बैनर के साथ जुलूस निकाला, जो ट्रैफिक चौक पहुंचकर प्रधानमंत्री और बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी के पुतला दहन के साथ संपन्न हुआ। पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार नए कानून बनाकर मजदूरों, किसानों, छात्रों, नौजवानों और आम जनता के अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि मन...