बिहारशरीफ, जून 18 -- बिना वजह सरकारी काम में अड़ंगा लगाने वालों को लगी फटकार चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के पोस्ता मोहल्ले में नाला निर्माण को लेकर चल रहे विवाद की जांच करने आये एसडीएम पहुंचे। उन्होंने बिना किसी वजह के सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को फटकार लगाई । उन्होंने लोगों से कहा कि नाला निर्माण के दौरान जब तक काम पूरा न होता है, तबतक थोड़ी परेशानी होती है। इसको लेकर बेवजह बखेड़ा खड़ा न करें । नाला लोगों की सहूलियत के लिए ही बनाया जा रहा है। नाला सरकारी जमीन पर ही बनाया जाएगा। इस दौरान सरकार जमीन की नापी करायी गयी। एसडीएम ने जेसीबी से अतिक्रमण कर बने मकानों को तोड़ने का आदेश दिया। उन्होंने मोहल्ले के लोगों के राशन कार्ड की जांच करने का आदेश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार को 24 घंन्टे के अन्दर कार्रव...