फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। नगर निगम ने बिना वैध लाइसेंस चल रहे मांसाहारी खाद्य प्रतिष्ठानों पर सख्त रुख अपनाया है। निगम क्षेत्र में कई दुकानें और होटल नियमों की अनदेखी कर संचालित पाए गए। ऐसे प्रतिष्ठानों पर सीलिंग व कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दरअसल, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। जांच के दौरान सामने आया कि कई मांस की दुकानें, होटल, ढाबे और क्लाउड किचन बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। कई जगह अस्वच्छ हालात में मांस का भंडारण और बिक्री हो रही थी। मांस से जुड़ा कचरा खुले में फेंका जा रहा था, जिससे आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल ने बताया कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 और व्यवसाय उपविधियां, 2008 के तहत ...