बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- बिना लाइसेंस लिये प्रतिमा स्थापित करने होगी कार्रवाई पंडालों में आग से बचाव के उपाय और सीसीटीवी लगाने का निर्देश पूजा समिति के सदस्यों के साथ सदर थाने में अधिकारियों के की बैठक फोटो 15 शेखपुरा 03 - सदर थाने में पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते एसडीओ रोहित कर्दम व एसडीपीओ राकेश कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दशहरा पूजा को लेकर सोमवार को सदर थाना में एसडीओ रोहित कर्दम और एसडीपीओ डा राकेश कुमार की देखरेख में शहर की सभी पूजा समितियों के साथ बैठक हुई। पूजा समितियों की ओर से सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने का मुद्दा उठाया गया। प्रशासन से इसमें सहयोग करने की अपील की गई। एसडीओ ने कहा कि बिना लाइसेंस लिये प्रतिमा स्थापित करने पर रोक रहेगी। अगर नियम का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई होगी। पूजा समिति के सदस्यो...