गंगापार, जनवरी 10 -- बिना लाइसेंस व मण्डी शुल्क जमा किए धान की खरीद करने वाले व्यापारी के गोदाम पर स्थानीय प्रशासन व मंडी सचिव की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से सैकड़ों क्विंटल धान पकड़ लिया। अवैध रूप से धान की खरीद करने वाले इस व्यापारी पर 75 हजार 500 सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। यह जुर्माना कृषि उत्पादन मण्डी समिति सिरसा को प्राप्त हुआ। एसडीएम मेजा सुरेन्द्रप्रताप यादव ने बताया कि किसी ने उनसे शिकायत कर रखी थी कि गौरा गांव का एक व्यापारी दिनेश कुमार केशरवानी अवैध रूप से क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में किसानों से धान की खरीद कर रहा है। बिना मण्डी शुल्क व लाइसेंस के धान की खरीद करने वाले व्यापारी की वजह से सुहास गॉव के एक मकान में अपना गोदाम बना रखा था। व्यापारी के द्वारा धान की खरीद कर लिए जाने से सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर किसान नहीं ...