कानपुर, दिसम्बर 22 -- औषधि विभाग की टीम ने शिकायत पर इंदिरा नगर में सोमवार को छापेमारी की। वहां पर बिना ड्रग लाइसेंस के भारत केमिस्ट चलता मिला। संचालक मोहम्मद अमान से लाइसेंस संबंधित जानकारी मांगी तो वह कुछ नहीं दे सके। जिस पर ड्रग विभाग ने कार्रवाई करते हुए 16 हजार रुपये की दवाएं सीज कीं। दो दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं था। सैंपल लिए गए है। दवाएं सीज की गई है। संचालक को नोटिस जारी करके सवाल जवाब किया जाएगा। जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...