मधुबनी, जून 18 -- मधवापुर। सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार ने मधवापुर और साहरघाट में कई अवैध स्वास्थ्य संस्थानों में छापेमारी के दौरान कार्रवाई के निर्देश दिये। जबकि, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र मधवापुर के औचक निरीक्षण के दौरान वहां से गायब कई कर्मचारी व पदाधिकारियों की हाजिरी काट दी। उन्होंने छापेमारी के दौरान एवरग्रीन हॉस्पिटल मधवापुर को सिल करने का आदेश प्रभारी को दिया। साहरघाट का डॉक्टर लेबोरेटरी अल्ट्रासाउंड बंद मिला। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कामेश्वर महतो ने बताया कि उसके पास पहले से भी संचालन से संबंधित कोई कागजात नहीं है। चिदरा अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना डॉक्टर का संचालित पाया गया। जबकि, साहरघाट का राज अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद पाया गया। सभी सेंटर संचालकों के खिलाफ एसडीएम से आदेश लेकर कार्रवाई करने के लिए सीएस ने प्रभारी को निर्देशित किया। छा...