बरेली, दिसम्बर 21 -- बरेली। घने कोहरे में हादसे रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स और अधिकारियों की कार्यशाला हुई। इसमें ट्रांसपोर्टर्स को जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। बरेली ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की चौपुला स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें आरटीओ प्रवर्तन प्रवण झा ने कोहरे में बचाव के उपाय बताए। इसके लिए ही गाड़ी पर रिफ्लेक्टर लगाने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब ट्रक और ट्रॉली पर लाल कपड़ा व रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य है। खनन विभाग के अधिकारियों ने आईएसटीपी प्रपत्र के बारे में बताया। सीओ ट्रैफिक अंजनी कुमार पांडेय ने यातायात नियमों की जानकारियां दीं। संचालन अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्शी करते हुए गाड़ी मालिक एवं च...