रामपुर, जुलाई 15 -- धान की रोपाई के वक्त डीएपी और यूरिया खाद की मांग तेजी से बढ़ गई है। बढ़ती मांग के बीच खाद की कालाबाजारी व बिना रसीद के लिए कृषि विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग की ओर से फुटकर विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दुकानदार बिना रसीद के खाद न बेचें। यदि इस आदेश की अवहेलना करते हुए कोई भी शिकायत मिलती है तो संबंधित दुकानदार पर कठोर कार्रवाई होगी। खरीफ फसल की बुवाई के दौरान डीएपी और यूरिया खाद की मांग बढ़ जाती है, जिससे कई व्यापारी मौके का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूलने लगते हैं। बीते दिनों कई किसानों ने यह शिकायत की थी कि उन्हें सरकारी दर से अधिक मूल्य पर खाद बेची जा रही है। साथ ही अधिकांश विक्रेता खाद खरीद की पक्की रसीद नहीं दे रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। शिकायतें मिलने के बाद कृषि विभाग ने ...